बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी तहसीलों पर जाकर एसआईआर कार्य की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। डीईओ ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार राय ने जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के संबंध में तहसील सदर व सहसवान में विधानसभा क्षेत्र सदर, शेखूपुर व सहसवान में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें फिल्म (मूवी) भी दिखाई जाएगी। डीईओ ने निर्देशित किया कि वितरण किए गए गणना प...