हाजीपुर, फरवरी 19 -- हाजीपुर। नि.सं. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई। बैठक में चौकीदार से संबंधित तीन मामलों पर विमर्श किया गया। पहले मामले में चौकीदार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा दंड निर्धारण हेतु भेजे गए प्रस्ताव पर इसके लिए अपर समाहर्ता ( विभागीय जांच ) को प्राधिकृत करते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कार्य अवधि के दौरान मृत चौकीदार के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु दो आवेदनों की जांच की गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि वांछित कागजात प्राप्त कर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए। राहुल कुमार, पिता स्वर्गीय राजकिशोर पासवान तथा नीतू कुमारी पति स्वर्गीय अखिलेश कुमार के आवेदन पर विचार किया गया। चौकीदारों की सेवा संपुष्टि के प्रस्ता...