सुपौल, फरवरी 19 -- सुपौल। वीरपुर हवाई अड्डा का मंगलवार को डीएम कौशल कुमार स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने हवाई अड्डा के चाहरदिवारी निर्माण कार्य और विस्तारीकरण के चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीएम नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में वीरपुर हवाई अड्डा पर छोटे विमानों के संचालन के लिए उड़ान योजना के तहत घोषणा किया था। इसके तहत 88.83 एकड़ भूमि अर्जन के लिए राज्य स्कीम मद से अनुमानित मुआवजा 42 करोड़ 37 लाख 79 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति मंत्रिपरिषद की बैठक में दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...