जहानाबाद, जून 5 -- जहानाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पौधारोपण किया। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करने की सलाह दी। इस अवसर पर उन्होंनें पार्क में सुधा स्टॉल का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर काम फीट के प्रबंध निदेशक ज्ञान शंकर भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सुधा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि द पार्क व्यू रेस्टोरेंट किस संचालन की जवाबदेही सुधा के वितरक को दी गई है। निश्चित तौर पर गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इस अवसर पर डॉक्टर रोहित राज, लोजपा नेत्री डॉक्टर इंदु कश्यप, डॉ एसके सुनील, समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, बिट्टू किंग, सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...