जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे प्राथमिक विद्यालय सादनपुर विकास खंड बक्शा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के पूछे गए हर सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। खुश होकर डीएम ने बच्चों में मिठाई बंटवायी। साथ ही निर्देश दिया कि बच्चों को पूड़ा और हलवा भी परोसा जाय। डीएम जब विद्यालय में पहुंचे तो समस्त शिक्षक मौके पर मौजूद मिले। विद्यालय में कुल नामांकन 55 के सापेक्ष 41 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 4 एवं कक्षा 5 में जाकर बच्चों से उनके कक्षा में चल रहे पाठ्यक्रम की जानकारी ली तथा ब्लैक -बोर्ड पर पूर्व में लिखे गये सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में पूछताछ की। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम, आपके प्र...