अमरोहा, मई 6 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को जिला अस्पताल में महिला कल्याण विभाग के निर्देशन में संचालित वन स्टाफ सेंटर का निरीक्षण किया। पीड़ितों के रहने, शौचालय, साफ सफाई, भोजन, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अभिलेखों का परीक्षण किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को पीड़ित महिलाओं एवं बच्चियों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वन स्टॉप केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं को सही ढंग से मुहैया कराने का निर्देश दिया। सेंटर के व्यवस्थित संचालन का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पीड़ित महिला व बच्ची को परेशान न होना पड़े। ठीक से काउंसलिंग करें व तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...