गंगापार, नवम्बर 4 -- नवाबगंज, संवाददाता। विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा राष्ट्रीय रामायण मेला श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंचे। उन्होंने मां गंगा को नमन वंदन करके मां शांता ऋषि श्रृंगी जी का पूजन किया। उसके बाद डीएम प्रयागराज यात्री शेड में चल रहे राष्ट्रीय रामायण मेला मंच पर पहुंचे। यहां पर मेला समिति ने उनका अभिनंदन करते हुए अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृति कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रामायण मेला आयोजन समिति अध्यक्ष बाल कृष्ण पांडेय, उपाध्यक्ष सियाराम सरोज, महामंत्री उमेश चन्द्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी, आरती पाठ के संयोजक व सहकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण चंद्र पांडेय समेत अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...