सहारनपुर, सितम्बर 17 -- ग्राम मनोहरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर बच्चों से संवाद किया, एक बच्चे को गोद में लेकर दुलारा और बच्चों को अन्नप्राशन कराते हुए पोषण पोटली भेंट की। साथ ही पांच गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परामर्श व पोषण सामग्री दी। डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम थीम के तहत सहजन, नींबू, आंवला, तुलसी आदि के पौधे लगाए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बीएमआई व एनीमिया की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। सीडीओ सुमित आर महाजन, डीपीएम दुर्गेश प्रताप सिंह, सीडी...