गौरीगंज, अगस्त 11 -- जगदीशपुर। संवाददाता जिलाधिकारी संजय चौहान ने सोमवार को बगाही गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं में कई कमियां पाई गईं। गौशाला में वर्तमान में 200 से अधिक गोवंश संरक्षित हैं। निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल दो गोवंश भी मिल। जिनका डीएम ने मौके पर ही पशु चिकित्सा टीम बुलाकर इलाज करवाया। डीएम संजय चौहान ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी गोवंश सड़क पर खुले में न घूमे और किसानों की फसलें नष्ट न करें। इसी उद्देश्य से गोवंश को संरक्षित रखकर उनकी देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण कर गोवंश की देखरेख और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। निरीक्षण में पाई गई कमियों को जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग...