मधेपुरा, दिसम्बर 11 -- सिंहेश्वर। नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय की ओर रुख किया और दो प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना फ्लैश होते ही लेत-लतीफ कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों में हड़कंप दिखा। गुरुवार को डीएम ने सदर प्रखंड कार्यालय के अलावे सिंहेश्वर प्रखंड कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन की स्थिति सहित कार्यालयों के संरचनाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का सख्त निर्देश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...