अमरोहा, जुलाई 24 -- डीएम निधि गुप्ता ने अमरोहा ब्लाक क्षेत्र के गांव याहियापुर में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों और समयबद्धता की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाइपलाइन बिछाने के कार्य व गांव में नल से जल आपूर्ति की स्थायी व्यवस्था को देख ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों से जल बचाने, पेयजल को बर्बाद न करने व शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल का उपयोग करने के लिए बताया ताकि अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। निरीक्षण के समय गांव में शुद्ध एवं क्लोरीन युक्त पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध पाई गई। ग्रामीणों ने भी बताया कि अब उन्हें स्वच्छ पेयजल घर पर ही उपलब्ध हो रहा है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आई है। जीवन स्तर म...