रामपुर, अप्रैल 8 -- बिलासपुर। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क के पास निर्माणाधीन झील का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार और ठेकेदार से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द इसे जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में सड़कों पर किए गए अनाधिकृत अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इससे जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।झील के पास अवैध रूप से लगे ठेलों को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा। साथ ही झील के सौंदर्यीकरण के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने पर जोर दिया। डीएम ने बताया कि झील का सौंदर्यीकरण होने से नगरवासियों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक व...