समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- समस्तीपुर। अगहनी धान फसल कटनी करा कर उत्पादन का आंकलन बुधवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने किया रहे। अगहनी फसल कटनी का कार्य 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा यानि 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में धान का उत्पादन 25.300 किलोग्राम हुआ। इस प्रकार उपज 50.600 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ। पांच से सात दिन बाद सूखा दाना का वजन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि इस बार धान की बेहतर फसल की उम्मीद है। खराब मौसम में भी किसानों की मेहनत ने फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...