सहरसा, अप्रैल 25 -- सलखुआ, एक संवाददाता। गुरुवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर निर्माणाधीन कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल निर्माण साइट का व पुल निर्माण कार्य के लिए लगाए गए कटघरा गांव स्तिथ प्लांट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान घण्टों तक स्लम कोन के क्यूब सहित अन्य वस्तु स्तिथि की बारीकी से जांच कर प्रोजेक्ट मैनेजर व एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुबोध चौधरी को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुल निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर व कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। उसके बाद अपने काफिले के साथ पूर्वी कोसी तटबन्ध के 116/20 व 117 स्पर बिन्दु पर हुए बाढ़ निरोधात्मक कार्य का जायजा लिया। साथ ही 116 स्पर के समीप तटबन्ध में हो रहे रिसाव स्थल पर किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लेते मौजूद अभियंता को स्पर की सुरक...