बागपत, सितम्बर 3 -- डीएम अस्मिता लाल ने मंगलवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फाइलों के रख-रखाव में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि पत्रावलियों का निस्तारण समयसीमा के भीतर किया जाए। डूडा द्वारा बनवाई गई बागपत शहर में सड़क का जिलाधिकारी में निरीक्षण किया और उसकी यूसी भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...