बुलंदशहर, नवम्बर 20 -- डीएम श्रुति ने बुधवार देर रात गोदाम पहुंचकर वहां मौजूद उर्वरक का सत्यापन किया। उनके औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर पीसीएफ के लेखाकार यश राघव व गोदाम प्रभारी हरेंद्र सिंह उपस्थित मिले। डीएम ने निर्देशित किया की रैक से उर्वरक खाद गोदाम पर आने पर सहकारी समितियों की मांग के अनुसार समय से भिजवाया जाए। उन्होंने ब्रह्मानंद कट के पास पास यूरिया से भरा ट्रक रोका गया। चालक छत्रपाल द्वारा पीसीएफ गोदाम से यूरिया बी पैक्स मिर्जापुर समिति ले जाने के लिए चालान उपलब्ध कराया। वहीं, गाड़ी संख्या यूपी82टी 3628 के स्थान पर चालान में नंबर 3828 पाया गया। भिन्नता मिलने पर पीसीएफ गोदाम के लेखाकार से इस बात की पुष्टि की गई कि मिर्जापुर गोदाम का आरओ प्राप्त हुआ है या नहीं। अवगत कराया गया कि आरओ प्राप्त हुआ है। एआर को-आपरेटिव और जिला प्रबंधक प...