सुल्तानपुर, जून 24 -- चांदा, संवाददाता मंगलवार की दोपहर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने संयुक्त रूप से गोमती नदी पर निर्माणाधीन गुदरा घाट का निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया गया । गुदरा घाट पर बनने बाले सेतु का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। पहुंच मार्ग की लम्बाई 400 मीटर है। कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसम्बर 2025 है। निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता सेतु निगम ने अवगत कराया कि 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, बाकि कार्य प्रगति पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...