मुजफ्फर नगर, जून 25 -- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिलाधिकारी कक्षा में किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने उन्होंने कहा उच्च स्तर प्रदर्शन के लिए मेहनत व कठिन परिश्रम जरूरी है, आप प्रयास कर राष्ट्रीय ही नहीं वरन विश्व स्तर पर तिरंगा लहराए हम आपके साथ हैं। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाडी - सीनियर वर्ग मे राखी सूर्यदेव, पिंकी सूर्यदेव व कन्हैया प्रहलाद सैनी 16 से 20 जुलाई 2025 रायपुर (छत्तीसगढ) राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे व सबजूनियर वर्ग में शगुन, शिवाजी, सात्विक मालिक, अवन्या, पुष्पराज चौधरी, मानवी, तेजस ये सभी खिलाडी 20 से 24 अगस्त तार्मलनाडु में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे व जूनियर वर्ग में उज्जवल रिहान अहमद 10 से 14 सितंबर 2025 मे होन...