अमरोहा, नवम्बर 27 -- मंडी धनौरा। जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता ने बुधवार को एसआईआर निरीक्षण के बीच शत प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइज करने वाले मंडी धनौरा क्षेत्र के दो बीएलओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तहसील क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 83 कन्या संविलयन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर की बूथ लेवल ऑफिसर ज्योति सिंह, सहायक अध्यापक ने कुल 453 मतदाताओं में से 453 व मतदेय स्थल संख्या 156 संविलयन विद्यालय खाईखेड़ा खेड़ा खादर के बूथ लेवल ऑफिसर मनीकांत, रोजगार सेवक ने कुल 712 में से 712 मतदाताओं के गणना पत्र वितरण व संकलित कर बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज भी कर दिए। डीएम ने कहा कि उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। अन्य कार्मिकों को भी इसी उत्साह, लगन एवं समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण में बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों ...