अमरोहा, जनवरी 2 -- अमरोहा। नए साल पर जिले के ब्लाक क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह स्तर पर तैयार किए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए आजीविका दीदी मार्ट का शुभारंभ किया गया। जोया एवं अमरोहा ब्लाक में मार्ट का शुभारंभ डीएम निधि गुप्ता ने किया। मार्ट का संचालन समूह की दीदी करेंगी। डीएम ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह के उत्पादों की बिक्री एवं समूहों की आजीविका संवर्धन के लिए आजीविका दीदी मार्ट को मील का पत्थर बताया। समूह की सभी दीदीयो को आजीविका गतिविधि से जुड़कर लखपति बनने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सभी न्याय पंचायतों एवं मनरेगा के तहत निर्मित अन्नपूर्णा भवनों को भी आजीविका मार्ट के रूप में संचालित करने के लिए प्रेरित ...