जौनपुर, सितम्बर 23 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद । कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित अभिनव कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। बीएसए को साथ लेकर पहुंचे डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में हरियाली, स्वच्छता, सुंदरता, बच्चों के ड्रेस, कमरे की व्यवस्था तथा साफ सफाई पर प्रधानाध्यापक अशोक सोनकर की तारीफ की। यहां सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कक्ष का फीता काट उद्घाटन किया। उन्होंने शिक्षण सहायक सामग्री (टीएमएल) उपकरण का निरीक्षण के साथ एस्ट्रोनॉमी लैब का निरीक्षण कर छात्रों से इसके बाबत प्रश्नोत्तर किया। छात्रों के जवाब से संतुष्ट डीएम ने नामांकन नवाचार एवं उत्कृष्ट कायाकल्प एवं आईसीटी के लिए राज्य सरकार से पुरस्कृत प्रधानाचार्य अशोक सोनकर की प्रशंसा की। ग्राम प्रधान मुकेश ...