बरेली, जनवरी 29 -- आंवला, संवाददाता। डीएम रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने वादों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। अभिलेखागार में रिकार्ड का रखरखाव संतोषजनक न पाए जाने पर सम्बंधित बाबू पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डीएम ने वार्षिक निरीक्षण में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीएम कोर्ट तथा अभिलेखागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में धारा-24 में बाउंड्री विवाद, दाखिल-खारिज के वाद, लम्बित और अति लम्बित केसों की समीक्षा की गई है। राजस्व सम्बन्धी समस्याओं पर जोर दिया, कुछ पुरानी पत्रावलियों को साथ ले जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद कार्रवाई की जायेगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जनसमस्याओं, लम्बित वादों को समय से प्रभावी तरीके से निष्पक्ष होकर निस्तारण करें, दोनों पक्ष सं...