अयोध्या, जून 18 -- मवई। डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने नगर पंचायत मां कामाख्या धाम पर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने गोमती नदी तट स्थित कामाख्या घाट का निरीक्षण किया और साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशाषी अभियन्ता निखिलेश मिश्र को घाट की स्वच्छता के लिए प्रत्येक 15 दिन में साफ- सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने घाट की सीढ़ियों, जल स्तर, सुरक्षा बैरिकेडिंग और लाइटिंग व्यवस्था की जानकारी ली। बरात घर में पौधे लगाये। इस दौरान बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद, चौकी प्रभारी आशीष यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...