उत्तरकाशी, जुलाई 11 -- शुक्रवार को कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है। बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री गोमुख जल भरने पहुंच रहे हैं। इस बीच जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जनपद में आ रहे कांवड़ियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और यात्रा के दौरान उन्हें मिल रही सुविधाओं को परखा। डीएम प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को गंगोत्री हाईवे से लगे हीना, मनेरी और इससे आगे कई स्थानों पर जाकर कांवड़ यात्रियों से मुलाकात की और उनसे सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान कांवड़ियों ने डीएम के साथ सेल्फी इत्यादि खिंचवा कर प्रशासन की सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न आये इसके चलते यात्रा मार्ग पर सभी जर...