संभल, जुलाई 23 -- संभल। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने मंगलवार की शाम से बुधवार तक बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन कराया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा पूरी रात निर्बाध रूप से चलता रहा। जिसमें दूर-दराज से आ रहे शिवभक्तों को स्वादिष्ट भोजन, जलपान और विश्राम की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए थे। स्वयं जिलाधिकारी डॉ. पैंसिया ने भंडारे की व्यवस्थाओं की निगरानी की और कई बार कांवड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद भी परोसा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...