बलरामपुर, अगस्त 5 -- डीएम पवन अग्रवाल ने मंगलवार को बाढ़ खंड की ओर से कराए गए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सदर तहसील के कोड़रीघाट, बेलवा सुल्तानजोत व एमएलटीडी पर कटानरोधी एवं सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बेलवा सुल्तानजोत तटबंध व एमएलटीडी पर कटानरोधी एवं सुरक्षात्मक पिचिंग व क्रास ड्रेनेज का जायजा लिया। कटानरोधी सामग्री के अग्रिम स्टाक का स्थलीय सत्यापन किया। उन्होंने तटबंध की सघन निगरानी एवं कटानरोधी सामग्री के अग्रिम स्टाक की उपलब्धता का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसडीएम हेमंत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...