बलरामपुर, नवम्बर 25 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने रविवार को तहसील उतरौला में सभागार में मतदाता फीडिंग की जानकारी ली। उन्होंने इसको लेकर स्वयं ऑन लाइन मतदाता फीडिंग भी की। मतदाताओं के लिये तहसील में बनाये गए मतदाता हेल्पलाइन का भी निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने तहसील उतरौला के बूथ का निरीक्षण कर 21 गणना प्रपत्र वितरण सहित उसके फीडिंग की जानकारी ली। तहसील सभागार में चल रही फीडिंग व ओटीपी के साथ फीडिंग में लगने वाले समय की भी जानकारी ली। डीएम ने खुद फार्म फीडिंग भी किया। डीएम ने मौजूद कसर्मचारियों से कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अभय सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...