जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने तहसील शाहगंज के सभागार में मंगलवार को प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कर्मचारियों से डिजिटाइजेशन की जानकारी ली। कहा कि डिजिटाइजेशन करते समय 2003 से मतदाता सूची की मैपिंग करना जरूरी है। जिले में यह काम सुचारू रूप से चल रहा है। बीएलओ की मदद के लिए लेखपाल, अध्यापक और पंचायत सहायकों को भी लगाया गया है। जिले में सौ से अधिक बीएलओ ने अपना काम पूरा कर लिया है और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र बीएलओ को समय पर दें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को समय पर और उत्साह से काम पूरा करना चाहिए। उन्होंने शाहगंज विधानसभा में अच्छे काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों क...