पौड़ी, अप्रैल 29 -- जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज संबंधी शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अफसरों की बैठक ली। बैठक में शिकायतों के निस्तारण में विभागों की धीमी कार्रवाई व कुछ अफसरों द्वारा बैठक में स्वयं हिस्सा नहीं लेने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार के द्वारा आदि अधूरी तैयारी के साथ आने पर डीएम ने माह अप्रैल के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में जल निगम कोटद्वार प्रथम की 12 व जल निगम कोटद्वार द्वितीय की 7 शिकायतें 36 दिन से अधिक समय तक लंबित पाए जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताई। वन विभाग गोहरी रेंज के तहत पौधरोपण की देखरेख करने वाले व्यक्ति के भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने...