कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार शाम सम्राट उदयन सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, एएनएम एवं सीएचओ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एएनएम व सीएचओ सिराथू का वेतन रोकते हुए आशा को पद से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होने एक अप्रैल से अब तक जिले के जिन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की मृत्यु हुई है, वहां की आशा, एएनएम एवं सीएचओ से मृत्यु के कारणों की जानकारी ली। कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण पर रहकर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें समय से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही सही खान-पान के विषय में भी जागरूक करते रहें। प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, एएनएम एवं सीएचओ से कहा कि अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन क...