वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को राजस्व के निर्धारित लक्ष्यों से कम प्रगति पर स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क के सब रजिस्ट्रार-तीन और मंडी सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। वहीं खनन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही पर एआरटीओ को कारण बताओ जारी करते हुए उनका वेतन भुगतान दिया है। कलक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर राजस्व कार्यों, राजस्व न्यायालयों और कर-करेतर समीक्षा में तहसील सदर और तहसील राजतालाब के एसडीएम और तहसीलदार के कार्यों पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सेल टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त को अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर...