बागपत, जनवरी 30 -- डीएम अस्मिता लाल ने गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कार्यालय में लंबित कार्यों की समीक्षा की तथा पारदर्शिता और समयबद्ध सेवा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेने और उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यालय में स्वच्छता व्यवस्था, फाइलों के निस्तारण, लाइसेंस एवं पंजीकरण प्रक्रियाओं की प्रगति की भी जांच की जो व्यक्ति लाइसेंस बनवाने आ रहे थे उनका लाइसेंस समय से बनवाए जाने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने सारथी भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आम जनता को सुगम और त्व...