लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, ए.प्र.। समाहरणालय परिसर स्थित आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शुक्रवार को किया। इस दौरान जिला समान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार, भवन निर्माण विभाग, अग्निशमन विभाग एवं एसडीओ खलील सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पुराने म्यूजियम के पास स्थित टाइप सी मजिस्ट्रेट कॉलोनी को हटाकर नए भवन निर्माण की आवश्यकता जताई। उन्होंने सभी टाइप ए, बी व सी क्वार्टर पर क्रम संख्या के साथ नंबरिंग करने का निर्देश दिया। डीएम ने आवासीय परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए भवनों के पास खाली पड़ी जमीन पर फल पौधे लगाने को कहा। साथ ही, वाहन शेड, ड्रेनेज सिस्टम, क्वार्टर वाइज फायर फाइटिंग व्यवस्था की जांच करने और जहां जरूरत हो वहां मरम्मती कार्य शीघ्र शुरू कराने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को...