कौशाम्बी, जनवरी 28 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हिमांचल प्रदेश से महाकुम्भ नगर जाते समय हादसे में घायलों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा का हाल जाना। डीएम ने भर्ती श्रद्धालुओं से बातचीत कर डॉक्टरों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं का उचित उपचार किया जाय। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। इसके बाद डीएम ने जिला अस्पताल में बन रहे निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया। निर्माण कार्य को फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराते हुए भवन को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सीएमएस डॉ. सुनील कुमार शुक्ल एवं एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...