चम्पावत, जून 21 -- चम्पावत। चम्पावत के डीएम नवनीत पांडे को स्थानांतरण पर विदाई दी गई। जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डीएम के कार्यकाल की सराहता की। डीएम नवनीत पांडेय ने कहा कि चम्पावत को आगे बढ़ाने का श्रेय टीम चम्पावत को जाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता से आत्मीयता जोड़कर काम करने की अपील की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आदर्श जनपद चम्पावत की अवधारणा को साकार करने में पांडे के योगदान को ऐतिहासिक बताया। विदाई समारोह में सीडीओ डॉ.जीएस खाती, एडीएम जयवर्धन, एसडीएम अनुराग आर्या, सीईओ मेहरबान सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। नवनीत पांडे को अपर सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...