बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- डीएम को सौंपा ज्ञापन, न्याय की लगायी फरियाद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिना ऋण दिए ही पैसा जमा करने का नोटिस दिए जाने से नाराज किसान ने डीएम आरिफ अहसन को ज्ञापन सौंपा है। बैंक कर्मियों की मिली भगत से ऋण की राशि गबन करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदा गांव निवासी मेधा महतो के पुत्र सुखदेव महतो ने बताया कि 2014 में दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, मालदा में 50 हजार रुपया का लोन लेने के लिए फॉर्म भरा था। फॉर्म भरने के दौरान उन्होंने सभी कागजात जमा किया। लेकिन, उन्हें बैंक से लोन नहीं मिला। थक हारकर लोन की आस छोड़ दी। परंतु, अब 10 वर्ष बाद बैंक कर्मी बिना ऋण दिये ही पैसे वापस मांग रहे हैं। बिना लोन लिए ही 50 हजार का नोटिस उन्हें थमा दिया गया है...