किशनगंज, जनवरी 7 -- किशनगंज। संवाददाता इंटर हाई स्कूल परिसर में गैर-शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक की मांग को लेकर आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को डीएम विशाल राज को एक ज्ञापन सौंपा गया है। विभाग संयोजक अमित मंडल, जिला संयोजक दीपक चौहान, साहिल साहा आदि ने कहा कि इंटर हाई स्कूल परिसर में शिक्षा और खेल के अलावा अन्य बाहरी गतिविधियों का संचालन नहीं होना चाहिए। कुछ वर्षों से यहां के भवनों का उपयोग अन्य विभागों के कार्यालयों और गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...