प्रयागराज, नवम्बर 7 -- भारत स्काउट और गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर जिलाधिकारी/भारत स्काउट और गाइड प्रयागराज के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा को स्कार्फ-वागेल तथा स्टिकर लगाया गया। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी, जिला मुख्य आयुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय गिरि, विधायक संदीप पटेल, जिला आयुक्त कब सेक्शन वीरेंद्र कनौजिया, सहायक कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह व अवधेश कुमार सिंह को भी स्कार्फ-वागेल तथा स्टिकर लगाया गया। इस अवसर पर जिला सचिव डॉ. पीपी सिंह, पीयूष कुमार सिंह, फिरोज आलम खान, भावना मंगोलकर, मीरा सिंह, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...