मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर। वर्ष 2025 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने, उत्तरपुस्तिकाओं की बारकोडिंग करने के साथ-साथ मूल्यांकन भी समय पर कराने पर डीएम सुब्रत कुमार सेन को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तीन दिसंबर को मेधा दिवस पर प्रशस्ति पत्र, आई-पैड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करेगी। परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने इस बारे में डीएम को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...