कानपुर, अक्टूबर 9 -- डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को महाराजपुर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में कुल 144 गोवंश संरक्षित पाए गए। चार गोवंश बीमार मिले, इलाज के निर्देश डीएम ने दिए। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने कई जानकारियां दीं। डीएम ने भूसा, चोकर, पशु आहार और हरे चारे से जुड़े अभिलेखों का अवलोकन किया। सचिव राजकुमार मौर्य से पिछले चार माह का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने को कहा गया तो उन्होंने अभिलेख पंचायत भवन में रखे होने की जानकारी दी। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को सभी अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान वर्मीकंपोस्ट प्लांट बंद मिला और गोबर प्रबंधन भी संतोषजनक नहीं पाया गया। गोशाला की अव्यवस्था देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और बीडीओ निशांत राय को व्यक्तिगत रुचि लेकर गोशाला की दशा सुधारने के निर्देश...