टिहरी, फरवरी 18 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की है। उन्होंने डीएम मयूर दीक्षित से डोबरा-चांठी पुल से रौलाकोट-सांदणा बैंड सड़क का अलाइनमेंट पूर्व की भांति यथावत रखने की मांग की है। कहा कि उक्त सड़क रौलाकोट से सांदणा बैंड तक कट चुकी है। यहां से लोग पीपलडाली,घनसाली और श्रीनगर के लिए आवागमन करते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि बैरबागी से गडोली ग्राम पंचायत सेम तक सड़क का दोबरा सर्वे और निर्माण किया जा रहा है। जो गलत है। यहां के लिए पहले ही रौणिया होते हुए झिंवाली-मुंगराली तक सड़क बन चुकी है। ऐसे में रौलाकोट से गडोली, नौताड़, कंगसाली, जलवालगांव इसी मार्ग का विस्तारीकरण किया जाए। जनहित में सड़क का अलाइनमेंट न बदल...