आगरा, मई 29 -- क्षेत्र के नगला पलटू के किसानों ने उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनरतले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान किसान नेता भीमसेन ने बताया कि नवदुर्गा चिकोरी प्लांट पर सात दिनों से चिकोरी से लदे हुए ट्रैक्टर ट्राली खड़े हुए हैं, लेकिन प्लांट पिछले सप्ताह से ही बंद कर दिया गया है। प्लांट बंद होने से किसानों की चिकोरी खराब हो रही है। जबकि किसानों ने उसी प्लांट से बीच क्रय किया था। प्लांट शुरू करने को लेकर टालमटोल की जा रही है, इसकी वजह से किसान परेशान हैं। किसानों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में भीम सिंह, जीवाराम, भगवान सिंह, लल्ला मियां, नेत्र पाल सिंह, रामरतन, प्रेमचं...