पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। लगातार अलाव और आंच को लेकर उठ रहे सवालों को जांच निकले डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार देर रात निरीक्षण किया। अलाव और आंच देखने के बाद वे जैसे ही आगे बढ़े तो नौगवां चौराहे पर शौचालय बंद मिला। इस पर पालिका के सफाई निरीक्षक साबिर अली को सख्ती से निर्देशित किया। बता दें गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बुधवार रात्रि में ठंड के दृष्टिगत से रोडवेज, नकटादाना स्थित कालोनी में नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। प्रकाश व्यवस्था,शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही उन्होंने शहर व जिला अस्पताल में अलाव व्यवस्था देखी। अलाव जलते हुए पाए गए । जिला अस्पताल में पहुंचकर आपातकालीन वार्ड में मरीजों...