दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड 2025 के अन्तर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले के चयनित पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बेस्ट डीईओ अवार्ड के लिए बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए दरभंगा जिले को गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार का चयन किया गया। डीएम श्री कुमार ने कहा कि यह सम्मान जिलेभर के युवा, महिला, पुरुष, वृद्धजन मतदाताओं, निर्वाचन अधिकारियों, कर्मियों आदि के प्रयास से ही मिला है। सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही दरभंगा जिला लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वा...