हाजीपुर, जुलाई 24 -- लालगंज, संवाद सूत्र। करताहां थाना क्षेत्र के भटौली भगवान गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने डीएम वैशाली को आवेदन देकर अपनी नाबालिग बेटियों के साथ हुए छेड़ छाड़, मारपीट, यौन उत्पीड़न के मामले में न्याय दिलाने की गुहार लगाई हैं। आवेदन में लिखा हैं कि 13 जून को उनकी दो बेटियां करताहां चौक से कोचिंग कर घर लौट रही थी तो दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़, मारपीट किया और अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में दोनों युवकों पर 14 जून को करताहां थाना ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही अभी तक अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हीं हुई है। अभियुक्त एवं इनके परिजन राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से प्रभावशाली समुदाय से आते है,वे अब एससी/एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। 17 जून और 11 जुलाई को दो पुलिस पदाधिकारी...