अयोध्या, अगस्त 19 -- बीकापुर, संवाददाता। उप जिलाधिकारी बीकापुर श्रेया की अध्यक्षता में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी के न आने से फरियादियों में मायूसी छायी रही। एसडीएम श्रेया ने गैर हाजिर कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने की बात की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कटारी निवासी पूजा पत्नी रामकुमार ने बैनामें की जमीन को खाली करने की मांग की, चरावाँ निवासी श्रीकांत मिश्रा ने भूमि पर मकान बनाने से रोकने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। धमहर मचल का पुरवा निवासी सुनील कुमारने प्रार्थना पत्र देकर मांग किया है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने से रोक लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस, राजस्व, विकास, पूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में आई।सुबह 10 बजे से...