अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- अल्मोड़ा। डीएम अंशुल सिंह ने बीते दिनों लक्ष्मेश्वर वार्ड में आईएसबीटी के निकट नाले के निर्माण में तोड़े गए रास्ते का बनाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत डीएम ने स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही थी। डीएम ने नाले के ऊपर ही नियमानुसार भूमि का उपयोग करते हुए रास्ता बनाने के निर्देश दिए थे। अधिशाषी अभियंता सिंचाई मोहन सिंह रावत ने बताया कि जो निर्देश डीएम ने दिए हैं उसके अनुसार ही कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...