बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । डीएम के जनता दरबार में शुक्रवार को कुल 70 मामले आए। जिनमें से अधिकतर मामलों का समाधान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर ही करा दिया। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों की कुल 70 शिकायतों एवं समस्याओं की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जिससे उपस्थित लोगों ने संतोष व्यक्त किया। जनता दरबार में जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग, अधिकारियों को भेजते हुए त्व...