अररिया, जनवरी 9 -- अररिया, संवाददाता शुक्रवार को आयोजित डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को लेकर कुल 68 फरियादी पहुंचे। इस मौके पर डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में एकरूपता लाने का निर्देश दिया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में डीएम विनोद दूहन की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 68 परिवादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। बताया गया कि जनता दरबार में प्राप्त अधिकांश शिकायतें राजस्व और भूमि सुधार विभाग से संबंधित थीं। मसलन म्यूटेशन, परिमार्जन, अतिक्रमण, दखल-कब्जा, सीमांकन, रोक सूची आदि। इसके अलावा शिक्षा, सेवानिवृत्ति पेंशन, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड और स्वच्छता ग्राही चयन से...