शाहजहांपुर, मई 4 -- खुटार कस्बा के बीचों-बीच स्थित खुटार प्राथमिक विद्यालय नंबर एक की भूमि पर कस्बे के ही कुछ लोग अवैध कब्जा करना चाहते थे। जिस पर स्कूल के प्रधानाचार्य रामदयाल तिवारी ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर पुलिस व नगर पंचायत ने अवैध कबजेदारो को खदेड़ कर मौके पर मौजूद मलवा को भी जब्त कर लिया था। स्कूल के प्रधानाचार्य राम दयाल तिवारी ने इसकी पुरी रिपोर्ट तैयार कर अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को दी थी। जिस पर रिपोर्ट मिलने पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम श्री में चयनित प्राथमिक विद्यालय खुटार नंबर एक के सौन्दर्यीकरण व गेट लगाने के निर्देश दिए थे और निर्माण कार्य शुरू करने का भी आदेश दिया गया था। जिस पर प्रधानाचार्य रामदयाल तिवारी ने शनिवार को मजदूरों को बुलाकर गेट लगाने के लिए ...